• झारखंड के विभिन्न जिलों से आए शिक्षार्थियों को आत्मरक्षा और संगठनात्मक गतिविधियों का प्रशिक्षण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आयोजित वीर हिन्दू विजेता राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन केंद्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने शिक्षार्थियों को बौद्धिक प्रशिक्षण दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए युवाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे हैं साथ ही संगठनात्मक कार्यों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से युवा अनुशासनात्मक, शारीरिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बन रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : Giridih : बगोदर में राज्य स्तरीय रेंबुकान कराटे ट्रेनिंग समर कैंप का भव्य समापन

प्रशिक्षण में अनुशासन और आत्मरक्षा का महत्व

कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री दिलिप वैद्य, संगठन मंत्री कन्हैया लाल, धनबाद विभाग अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, जिला अध्यक्ष रितेष पांडेय, राष्ट्रीय बजरंग दल के अन्य वरिष्ठ नेता एवं जिला कार्यसमिति सदस्य भी उपस्थित रहे. साथ ही हिन्दू हेल्पलाइन, महिला परिषद एवं नगर कमेटी के प्रमुख सदस्य भी मौजूद थे. सभी ने इस प्रशिक्षण को युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और इस तरह के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version