• केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से किसान आक्रोशित – राजेश यादव
  • 23 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होगा विरोध मार्च

फतेह लाइव, रिपोर्टर

एमएसपी की मांग तथा केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये के खिलाफ अनशनकारी किसान नेताओं की हालत लगातार खराब हो रही है, ऐसे में संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 23 दिसंबर को पूरे देश में जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. गिरिडीह में भी इसे सफल बनाया जाएगा. उक्त बातें माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा (एआईकेएम) के झारखंड प्रदेश महासचिव राजकुमार यादव ने आज गिरिडीह में कही. उन्होंने किसानों सहित आम जनता को भी 23 दिसंबर का कार्यक्रम सफल बनाने की अपील की. वहीं, फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सह ऑल इंडिया अग्रगामी किसान सभा (एआईएकेएस) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, केंद्र सरकार ने किसानों के साथ लगातार वादाखिलाफी की है. किसान घाटे में रहकर खेती करने को विवश हैं. अधिकांश किसान ऋण के बोझ तले दबे हैं. सरकार एमएसपी कानून नहीं बनाकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Giridih : पत्रकार के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्रेस क्लब की बैठक आयोजित

नेतद्वय ने कहा कि, इन्हीं मुद्दों सहित शहीद किसानों के परिवारों की अवहेलना को लेकर पिछले 25-26 दिनों से किसान नेता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. आंदोलनकारी किसानों के समर्थन तथा किसानों के लिए एमएसपी कानून बनाने को लेकर 23 मार्च को देशव्यापी जिलास्तरीय विरोध प्रदर्शन आयोजित हो रहा है. कहा कि, गिरिडीह जिला मुख्यालय में भी इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा. उन्होंने लोगों से 23 को गिरिडीह में आहुत कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version