- परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुविधाएं और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करेगी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA), नई दिल्ली द्वारा 04 मई 2025 को आयोजित होने वाली National Eligibility cum Entrance Test (NEET) UG-2025 परीक्षा की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर समाहरणालय सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि गिरिडीह जिले में NEET UG-2025 परीक्षा के लिए कुल तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जो सभी जिला मुख्यालय में स्थित हैं. इन केंद्रों में डिस्ट्रिक्ट सीएम एस.ओ.ई पचंबा, सर जे.सी बोस सीएम एस.ओ.ई गर्ल्स, और गिरिडीह प्लस टू उच्च विद्यालय शामिल हैं. इस परीक्षा में कुल 1309 परीक्षार्थी शामिल होंगे. उपायुक्त ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी सुरक्षा इंतजामों, फ्रिस्किंग, रजिस्ट्रेशन, बायोमेट्रिक उपस्थिति और अन्य व्यवस्थाओं का जिक्र किया और इन सभी पहलुओं को सुचारु रूप से संचालित करने की बात की.
इसे भी पढ़ें : Potka : पावरु में आदिवासी भूमिज समाज का विरोध प्रदर्शन, मसना स्थल पर बुलडोजर चलाए जाने के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त ने कदाचार मुक्त और निष्पक्ष परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और बायोमेट्रिक उपस्थिति यंत्र लगाए गए हैं. इसके अलावा, परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 7 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 3 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और 3 वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिला प्रशासन ने प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के साथ-साथ केंद्रों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह कड़ी निगरानी रखें. साथ ही, सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय, और साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मेडिकल टीम और एम्बुलेंस भी परीक्षा केंद्रों पर तैनात की जाएगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल का छज्जा गिरने पर सरयू राय की तीखी प्रतिक्रिया, स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा को बताया जिम्मेदार
उपायुक्त ने विशेष ध्यान दिया कि सभी अभ्यर्थियों की जांच के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाए. महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा और पुरुष अभ्यर्थियों की जांच पुरुष पुलिस अधिकारियों द्वारा की जाएगी, ताकि परीक्षा केंद्र में कोई अवांछित वस्तु न ले जाई जा सके. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि केवल परीक्षा से संबंधित अधिकारी, वीक्षक और कर्मी ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे, और किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके अलावा, मीडिया को भी परीक्षा की तिथि पर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. यह कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिनमें अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखना और तत्काल कार्रवाई करना भी शामिल है.