• सरयू राय ने अस्पताल भवन की जर्जर स्थिति पर सवाल उठाए
  • राज्य सरकार और जिला प्रशासन को दोषी ठहराया

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने साकची स्थित एमजीएम अस्पताल के एक हिस्से का छज्जा गिरने और इसके कारण चार मरीजों के घायल होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने इस घटना को स्वास्थ्य विभाग की उपेक्षा की पोल खोलने वाली घटना बताया. एक बयान में सरयू राय ने कहा कि यह अस्पताल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के आवास के समीप स्थित है और यहां उनका लगातार दौरा होता रहता था, लेकिन इस जर्जर भवन की स्थिति पर ध्यान नहीं दिया गया. विधायक ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन के साथ-साथ भवन निर्माण विभाग भी इसके रख-रखाव में गंभीर नहीं है. राय ने यह भी कहा कि उन्होंने कई बार भवन निर्माण विभाग को तलब किया था, लेकिन इसके बावजूद इस अस्पताल भवन की मरम्मत या नवीनीकरण नहीं किया गया.

इसे भी पढ़ें : साकची गुरुद्वारा चुनाव : गोल्डू के जुड़ने से निशान सिंह खेमा हुआ और मजबूत, मतदाता सूची बनाने का कार्य युद्ध स्तर जारी

सरयू राय ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, और इस समय आरोप-प्रत्यारोप का कोई स्थान नहीं है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि एमजीएम अस्पताल में बन रहे नए भवन की हालत भी बहुत खराब है. उनका कहना था कि नया अस्पताल भवन तो बनकर तैयार हो गया है, लेकिन वहां पानी की व्यवस्था तक नहीं है, जिस कारण अस्पताल को वहां शिफ्ट नहीं किया जा सकता. राय ने इसे सरकार और जिला प्रशासन की बदइंतजामी करार दिया और कहा कि दोनों इसके लिए जिम्मेदार हैं. विधायक ने यह भी मांग की कि अस्पताल भवन की स्थिति की जांच की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोलमुरी एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर के 35 छात्रों का आरकेएफएल कंपनी में चयन

घटना के बाद एमजीएम अस्पताल पहुंचे जनता दल (यूनाइटेड) के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली और अधिकारियों से बातचीत की. जद (यू) जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने घटना स्थल पर अधिकारियों से बात की और बचाव कार्यों में तेजी लाने की अपील की. उन्होंने मलबे में दबे मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालकर उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस मौके पर जद(यू) के अन्य पदाधिकारी जैसे महानगर अध्यक्ष अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, दुर्गा राव और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version