फतेह लाइव, रिपोर्टर.

“मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है.” इसे सिद्ध कर दिखाया, एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के छात्रों ने. एनटीटीएफ आर डी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी में बीते दिनों आरकेएफएल कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन किया गया, जिसमें 35 छात्रों को विभिन्न पदों के लिए चुना गया.

यह भी पढ़े : साकची गुरुद्वारा चुनाव : गोल्डू के जुड़ने से निशान सिंह खेमा हुआ और मजबूत, मतदाता सूची बनाने का कार्य युद्ध स्तर जारी

सर्वप्रथम कंपनी द्वारा रिटन टेस्ट जिसमें टूल एंड डाई के 9 एवं मैकेटरोनिक्स एवं स्मार्ट फैक्टरी के 26 छात्रों को चुना गया, फिर इंटरव्यू राउंड के साथ छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा को परखा गया. उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए 35 छात्रों को जमशेदपुर स्थित आरकेएफएल कंपनी द्वारा चयनित किया गया. छात्रों की सफलता एवं मेहनत से पूरा संस्थान गौरवान्वित है.

सभी चयनित छात्र एनटीटीएफ के फाइनल ईयर के हैं. कंपनी द्वारा एनटीटीएफ के टूल एंड डाई ब्रांच के 9 छात्र जिसमे विवेक कुमार मिश्रा, होनहार कुमार, आकाश कुमार सिंह, आर सुरेश गौंडर, अंशू कुमार, दीपांकर केशरी, हर्ष प्रसाद, प्रशांत कुमार पाण्डेय, सूर्यकांत दास शामिल हैं. वहीं मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से अनिशा रॉय, श्वेता कुमारी, तनु कुमारी, अनिकेत वर्मा, ईआर मिलिंद, एरोन, अभिषेक, रौनक झा, राजू हांसदा, आदित्य सिंह, राजा बेग, सुखदेव, आदित्य शर्मा, आदित्य राज, अंशू भारती, आदित्य प्रसाद, प्रभात कुमार, अनुज कुमार झा, संयम पवन, अंकित कुमार, पीयूष घोष, जगरनाथ दास, रोहित दत्ता, आदर्श कुमार, अनुज सिंह,राणा हिमांशु को 3 लाख के पैकेज पर लॉक किया गया. सभी चयनित छात्र बैच 2022-25 के हैं.

प्राचार्य प्रीता जॉन के साथ उप प्राचार्य रमेश राय ने सभी छात्रों को उनके उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी. सभी प्रशिक्षक गण छात्रों के परिश्रम एवं सफलता से अत्यंत ही गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. इसमे संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा सिंह एवं मिथिला महतो ने सहयोग किया. छात्रों की उपलब्धि पर दीपक सरकार, लक्ष्मण सोरेन, वरुण कुमार, नकुल कुमार, रोहित कुमार सिंह, मनीष कुमार, जगदीश कुमार महतो, समेत अन्य शिक्षकगण ने भी शुभकामनाये दी. प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version