फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

गिरिडीह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने गिरिडीह विधानसभा मुफस्सिल क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया. इसके तहत गरहाटांड़, पाण्डेयडीह मैगजिनिया, वर्मा टोला, मुख्या टोला, दुर्गा मण्डप के पास बजरंगबली मंदिर, फुलजोरी स्कूल हनुमान मंदिर, शीतलपुर चौक, जंगलपुर किशोर मांझी के घर के पास, सुनिल पासवान घर के पास, बिरसा चौक से कोरी टोला में, शिवपूजन ठाकुर सुरेश स्वर्णकार के घर के मंदिर के पास, सिरसिया हरिजन टोला सिरसिया मां छिन्नमस्तके मंदिर के पास, पतारी सिहोडीह में शंकर चौक में, सिहोडीह आम बागान काली मंदिर, चौधरी मोहल्ला, सिहोडीह गैस गोदाम, मुस्लिम मोहल्ला हरिजन टोला, शिव मोहल्ला, हरिचक हनुमान मंदिर के पास, मोसफडीह अर्जुन वर्मा के घर के पास, चंदनडीह वीरेंद्र पांडे के घर के पास, पासाटांड नोखलाल मोहल्ला घर के पास आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वहां के स्थानीय जनता से अपने लिए वोट करने अपील की.

इसे भी पढ़ें Giridih : गांडेय प्रखंड के चमगड्ढा, बरियारपुर में एडवेंचर एक्टिविटी का आयोजन

जनसम्पर्क के दौरान श्री शाहाबादी ने कहा कि उन्हे क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. पिछली चुनाव में गलती से इंडिया गठबंधन की जीत हुई और गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता उसको इस बार दोहराना नहीं चाहती. इस बार चुनाव में भाजपा के पक्ष मे मतदान के लिए जनता में उत्साह है. उन्होंने कहा की हेमंत सरकार ने पिछले पांच साल के कार्यकाल में कोई नियोजन नीति नहीं बना पाई और इस बार 10 लाख नौकरी का झूठा वायदा करना आरंभ कर दिया. ऐसे ही कितने लोकलुभावन वायदे कर फिर से सत्ता में आना चाहती है लेकिन जनता  चुनावी वादों की वास्तविकता को समझ चुकी है. जनता इस बार उन्हें नकार चुकी है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिले के डेढ़ लाख दिव्यांग हुए एकजुट, प्रत्याशियों से नाखुश होकर ये की घोषणा

उन्होंने कहा की इस बार एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी और गिरिडीह विधानसभा में भी बड़े अंतर से भाजपा की जीत होगी और कमल खिलेगा. जनसम्पर्क कार्यक्रम में साठु ठाकुर, मनोज सिंह, मण्डल अध्यक्ष खीरोधर दास, अनिल वर्मा, सुरेन्द्र बर्मन, बनारसी ताँती, सुधीर यादव, इनोद साव, गंगाधर दास, बाबलू दास, मनोज जोशी, चुनमून राम, सुरेश सिन्हा, कंपू यादव, अंजना मिश्रा, सोनिया कौशिक, चौधरी दास, शिवनंदन राम, गोविंद तुरी समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version