• केक काटा, फल-मिठाई बांटी, कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छात्र प्रतिनिधि

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में एनएसयूआई ने अपना 55वां स्थापना दिवस बस स्टैंड रोड स्थित वृद्ध आश्रम में हर्षोल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अभय कुमार ने किया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक दुबे, कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशन नाथसहदेव और रांची महानगर अध्यक्ष कुमार राजा मौजूद रहे. इस अवसर पर छात्र नेता विनीत भास्कर सहित कई युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में केक काटा गया और वृद्धजनों को फल, मिठाई एवं नाश्ते की सामग्री वितरित की गई.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : हिंद एकता संस्था ने रामनवमी पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के लिए दो थाना प्रभारियों को किया सम्मानित

एनएसयूआई सबसे बड़ा छात्र संगठन, इंदिरा गांधी ने रखी थी नींव आलोक दुबे

पूर्व एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आलोक दुबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसयूआई देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जिसकी स्थापना 9 अप्रैल 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई कांग्रेस की छात्र शाखा के रूप में युवाओं के अधिकारों और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए निरंतर कार्य करता है. कार्यक्रम में युवा कांग्रेस से चंद रशीद और समिति के गौरव सिंह, सिद्धार्थ सिंहा, यशराज, कुणाल, आवेश, शाहिद सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version