फतेह लाइव, रिपोर्टर
“पोषण भी, पढ़ाई भी” योजना के तहत सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय होटल श्याम सरोवर, गिरिडीह में किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन गिरिडीह के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (शहरी) सुशाना केरकेट्टा, जिला पोषण समन्वयक अनुज कुमार वर्मा, जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान, निरूपा सिन्हा, किरण प्रसाद, शीतल कुमारी, छुचिता वीणा सोरेन, अमृता सुमन, कुमारी पूजा, कुमारी अंजू, मास्टर ट्रेनर्स-सह- महिला पर्यवेक्षिका ने संयुक्त रूप से बैच-1 एवं बैच-2 में किया गया. सुशाना केरकेट्टा ने कहा कि प्रत्येक हौच में 100-100 आँगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण जिया जा रहा है. उक्त प्रशिक्षण 11 से 13 दिसम्बर 2024 तक चलेगा. प्रारंभिक बयपन की शिक्षा एवं पोषण में सुधार के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी अभियान की शुरुआत की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कमलपुर की कंपनी में हुई डकैती मामले का खुलासा, 7 गिरफ्तार
मेरी हुडू ने बताया कि 1000 दिन काफी महत्वपूर्ण हैं. 1000 दिन के अंदर पोषण हस्तक्षेप की महत्व पर विस्तार पूर्वक बताया गया. अनुज कुमार वर्मा ने बताया कि “पोषण भी पढ़ाई भी” के अंतर्गत पोषण ट्रैकर में लाभुकों का शत-प्रतिशत डाटा इंट्री, लाभुकों का आधार सत्यापन, लाभुकों का मोबाईल नम्बर का सत्यापन, आधारभूत संरचना की डाटा एंट्री, कम जगह में पोषण वाटिका का निर्माण, केन्द्रों की साफ-सफाई, बच्चों के प्रारंभिक बाल्यावस्था में देखभाल और शिक्षा तथा पोषण सेवा प्रदान करने में उनकी क्षमता का निर्माण किया जा सके. उक्त प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग स्नेह कश्यप, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी गिरिडीह के द्वारा किया जा रहा है. इसके साथ ही बैच-3 का प्रारंभ प्रखण्ड सभागार, सरिया में किया जा रहा है. प्रत्येक बैच में 100-100 की सेविकाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया गया है.