फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह शहर के बरमसिया स्थित नरेंद्र सिन्हा चिल्ड्रन पार्क में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और समाजसेवी स्व. नरेंद्र सिन्हा की जन्म जयंती को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने स्व. नरेंद्र सिन्हा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया. इसके अलावा उनकी स्मृति में नरेंद्र सिन्हा मेमोरियल फाउंडेशन के बैनर तले रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जनहित में योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें Giridih : जमुआ के रांगामाटी में ब्रिटिश शासन काल से मनाई जा रही है चैती नवरात्र पूजा

स्व. नरेंद्र सिन्हा के जीवन और सेवा भावना को सलाम

इस कार्यक्रम के बारे में फाउंडेशन के अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय कुमार सिंह “मंटू” ने कहा कि स्व. नरेंद्र सिन्हा गिरिडीह कांग्रेस के एक सम्मानित नेता और समाजसेवी थे. अपने जीवनकाल में, विशेष रूप से कोरोना महामारी के लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनसेवा का कार्य किया था. इस रक्तदान शिविर के माध्यम से उनकी सेवा भावना को याद किया गया और समाज के प्रति योगदान को आगे बढ़ाया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version