• शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा पर हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के शिवपुरी मोहल्ला में श्री महेश्वर नाथ मंदिर यज्ञ समिति द्वारा आयोजित श्री श्री 1008 महायज्ञ का समापन गुरुवार को भव्य भंडारे के साथ हुआ. इस भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. महायज्ञ की शुरुआत 24 फरवरी को जल यात्रा से हुई थी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. 25 फरवरी को विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई, और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग और शिव परिवार की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई. इस कार्यक्रम के अंतिम दिन भव्य भंडारे का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कोवाली थाना प्रभारी ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया

समिति के संरक्षक विनय सिंह ने कहा कि तीन दिनों तक विधिपूर्वक पूजा पाठ हुआ और भंडारे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. उन्होंने बताया कि जल यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए थे और यज्ञ समिति के सभी सदस्यों की मेहनत से यह आयोजन सफल रहा. इस मौके पर समिति के अन्य पदाधिकारियों जैसे वासुदेव राम योगेश्वर महता, समीर राज चौधरी, संजीव सिंह राजेश सिंहा, सुमन सिंहा, राकेश कुमार, सरवन बरनवाल और अन्य ने भी अपने योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version