- शारीरिक समस्याओं से ग्रसित मरीजों की सेवा कर रेड क्रॉस ने मनाया विश्व रेड क्रॉस दिवस
फतेह लाइव, रिपोर्टर
विश्व रेड क्रॉस दिवस के मौके पर गिरिडीह रेड क्रॉस सोसायटी परिवार द्वारा एक सेवा-सत्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान शारीरिक समस्याओं से ग्रस्त मरीजों को जूस, मिठाई, पानी, बिस्किट आदि वितरित किए गए. इसके साथ ही रेड क्रॉस के स्टाफ को वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. इस सेवा अवसर पर चेयरमैन अरविंद कुमार ने रेड क्रॉस द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी और बताया कि यहां मात्र 100 रुपये में फिजियोथेरेपी और ओपीडी सेवा प्रदान की जा रही है, वहीं जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती हैं.
इसे भी पढ़ें: Jamshedpur : उलीडीह में नाबालिग लड़की का शादी की नियत से अपहरण
रेड क्रॉस ने मरीजों की सेवा में किया योगदान
कार्यक्रम में उप चेयरमैन चरणजीत सिंह सलूजा, उप सचिव निकिता गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य मदनलाल विश्वकर्मा, दशरथ शर्मा समेत कई अन्य लोग भी उपस्थित थे. इस अवसर पर रेड क्रॉस के सेवा कार्यों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया.