- एनएसएस इकाई-1 के स्वयंसेवकों ने मां के सम्मान में लगाए पौधे, लिया संरक्षण का संकल्प
- एनएसएस स्वयंसेवकों ने लिया पेड़ बचाने का संकल्प, पर्यावरण के प्रति दिखाया समर्पण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई-1 द्वारा कॉलेज परिसर के पार्क में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार और कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बलभद्र सिंह मौजूद रहे. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाया.
इसे भी पढ़ें : Sindri : 9 जुलाई की आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर भाकपा माले की बैठक आयोजित
मातृ सम्मान और पर्यावरण संरक्षण का मिला संदेश
कार्यक्रम में शामिल स्वयंसेवकों ने न केवल पौधारोपण किया बल्कि उसकी देखरेख का जिम्मा भी खुद उठाया. प्रमुख स्वयंसेवकों में प्रिंस कुमार पांडे, कन्हैया कुमार, सचिन कुमार, सुधांशु कुमार, कौशल सिंह और सुनीता टुडे शामिल थे. यह कार्यक्रम मातृत्व के सम्मान और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में सराहा गया.