फ़तेह लाइव,रिपोर्टर
स्टेशन रोड स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों के लिए योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे स्वामी रामदेव जी के प्रतिरूप युवा संन्यासी विश्वदेव जी द्वारा उपस्थित सभी को योग अभ्यास कराया गया और योग से होने वाले लाभों की विस्तृत जानकारी दी गई।
यह भी पढ़े : Potka : दीपंकर दे को जे.ई. एग्जाम (माइन्स) में सफलता, 96% अंकों के साथ उत्तीर्ण
इस मौके पर स्वामी विश्वदेव जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत तथा स्वस्थ बनना है तो उन्हें अपने जीवन में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए। उन्होंने सभी उपस्थितों से प्रतिज्ञा भी कराई कि वे प्रतिदिन कम से कम एक घंटा योग को समर्पित करेंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार ने इस अवसर पर कहा कि इतने बड़े योग गुरु का विद्यालय में आना, और योगाभ्यास के साथ-साथ उसके महत्व की जानकारी देना, पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने सभी को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की अपील की ताकि हम सभी स्वस्थ और सशक्त जीवन जी सकें।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह ने कहा कि आज पूज्य स्वामी रामदेव जी के प्रतिरूप युवा सन्यासी विश्वदेव जी को सुनने का सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ, यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने स्वामी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से विद्यालय के लिए समय निकाला, यह हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नवीन कांत सिंह, विद्यालय अध्यक्ष सरदार देवेंद्र सिंह, प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार, सचिव कुंवरजीत सिंह, शारीरिक शिक्षक अमित स्वर्णकार, शिक्षक तारिक अहमद, गौरव सिंह, ब्यूटी बनर्जी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं कर्मियों का अहम योगदान रहा।