- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन के तहत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुंब प्रबोधन द्वारा आज रविवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, जो कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत है, के अवसर पर गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नया पुल सीहोडीह पर महिलाओं और बच्चियों की टोली ने सामूहिक रूप से सूर्य अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य अर्पित करते हुए सभी ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और भगवान भास्कर का स्वागत किया. इस पावन अवसर पर सामूहिक रूप से गायत्री मंत्र का जाप भी किया गया, जिससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का संदेश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन का दावत ए इफ्तार आयोजित
इसके बाद प्रभात फेरी के रूप में सिहोडीह नया पुल से विश्वनाथ मंदिर तक की यात्रा की गई. इस दौरान विश्वनाथ मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ और आरती का आयोजन किया गया. सभी उपस्थित लोगों से यह निवेदन किया गया कि हम सभी भारतीय अपने हस्ताक्षर अपनी मातृ भाषा हिंदी में करें, ताकि भाषा और संस्कृति की रक्षा हो सके. इस कार्यक्रम में किरण देवी, सोनी बरनवाल, संध्या देवी, बॉबी, रिया कुमारी, तृषा कुमारी, वीणा गुप्ता, इंदु गुप्ता, ऊषा देवी, रेखा, ज्योति बरनवाल, पुष्पा रानी, शकुंतला देवी, रूपा, सुषमा आदि शामिल रही.