• 18 से 20 अप्रैल तक आयोजित होगा तीन दिवसीय चैंपियनशिप

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के नगर भवन में पहली बार साउथ एशियन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 अप्रैल तक किया जाएगा. वर्ल्ड फूनाकोशिश शॉटोकन कराटे ऑर्गनाइजेशन के तत्वाधान में आयोजित इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में कुल 400 कराटे प्रतिभागी देश-विदेश से भाग ले रहे हैं. इसमें भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और मलेशिया के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : देश में जाति-धर्म के नाम पर समाज को बांटने की साजिश : सुधीर कुमार पप्पू

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह सांसद व उपायुक्त सहित ये होंगे शामिल

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में धनबाद सांसद ढूललू महतो, गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सलूजा गोल्ड चेयरमैन डॉ. अमरजीत सिंह सलूजा, संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय सिंह और संरक्षक देवेंद्र सिंह चुन्ननु कांत उपस्थित रहेंगे. इस प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी तैयारी पूरी की जा चुकी है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version