फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में आगामी नगरपालिका चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इसी कड़ी में समाहरणालय सभागार में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) रंथू महतो की अध्यक्षता में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़की सरिया नगर पंचायत और धनवार नगर पंचायत के नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, पर्यवेक्षक, सहकर्मी आदि को नगरपालिका चुनाव से संबंधित जानकारी दी गई. इसके बाद गिरिडीह नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : आरके महिला कॉलेज में ब्लैक डे पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित
प्रशिक्षण शिविर में निर्वाचन प्रक्रिया, त्रुटि रहित मतदाता सूची विखंडन, और चुनावी प्रणाली की जानकारी दी गई. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतों ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए त्रुटि रहित मतदाता सूची बहुत महत्वपूर्ण है, और इसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करना आवश्यक है. उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को मतदाता सूची में संशोधन, जोड़ने या हटाने जैसे कार्यों को निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय और सहयोग की बात की ताकि चुनाव प्रक्रिया में कोई रुकावट न आए.