फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री आरके महिला कॉलेज के रोटरैक्ट क्लब, एनसीसी, एनएसएस और आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में ब्लैक डे के अवसर पर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक भावपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत काली पट्टी वितरण से हुई, जो शहीद जवानों के प्रति सम्मान और स्मरण का प्रतीक थी. इसके बाद मौन कैंडल-लाइटिंग समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्राओं ने शहीदों को नमन किया. सभी ने संविधान और सैनिकों के बलिदान के प्रति निष्ठा बनाए रखने की शपथ ली. कार्यक्रम में कॉलेज के शिक्षक प्रो. सुनील कुमार, डॉ केएन शर्मा, डॉ संजीव सिन्हा और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनटीटीएफ गोलमुरी के छात्रों का फैनुक में चयन, 05 लाख के पैकेज पर हुए लॉक
इस कार्यक्रम में एनएसएस, एनसीसी और रोटरैक्ट क्लब के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शांभवी, सोनम, माहे, निभा आदि विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही. इसके अलावा, पुलवामा हमले और जवानों की शहादत पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई, जिसने सभी के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत कर दी. अंत में, राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसने राष्ट्र के प्रति एकजुटता और कृतज्ञता की भावना को प्रबल किया. इस भावपूर्ण कार्यक्रम के माध्यम से आरके महिला कॉलेज ने वीर जवानों के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ उनके बलिदान को सदा स्मरण रखने का संकल्प लिया.