- पचम्बा थाना पुलिस की कड़ी कार्रवाई से गिरोह का एक सक्रिय सदस्य पकड़ा गया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के एक सक्रिय अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरिडीह एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि गुरुवार को पचम्बा थाना क्षेत्र के बनखंजो ऊसरी नदी पुल के पास गश्ती पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका. वह व्यक्ति बाइक छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : एनएसएस 1 की पहल पर गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन
गिरफ्तार अपराधी की पहचान 24 वर्षीय अभिषेक कुमार बरनवाल के रूप में हुई, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह का निवासी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर जमुई, बिहार स्थित लाला पासवान के घर से 15 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. फिलहाल अन्य गिरोह सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि बाकी अपराधी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.