- जमुआ रेलवे स्टेशन के पास एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पकड़ाया वाहन चोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
शनिवार शाम करीब 7 बजे पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ के नेतृत्व में जमुआ रेलवे स्टेशन के पास गिरिडीह-जमुआ मुख्य सड़क पर एंटी क्राइम चेकिंग की गई. इसी दौरान पुलिस ने जमुआ से गिरिडीह की ओर आ रही एक मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका, लेकिन चालक कुलदीप सोनार ने वाहन घुमा कर भागने की कोशिश की. पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. जांच में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल लाल रंग की Honda SP 125 है, जिसका नंबर प्लेट टूटा हुआ था और पीछे से नंबर प्लेट गायब थी. यह वाहन लगभग 15 दिन पूर्व न्यु गिरिडीह रेलवे स्टेशन के पास जमुनियाटांड से चोरी किया गया था. कुलदीप सोनार वाहन को बेचने के इरादे से लाया था. इस मामले में जमुआ थाना में धारा 303(2)/317(2)BNS 2023 के तहत कांड संख्या 118/2025 दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नितारा फाउंडेशन ने आशीर्वाद भवन में लगवाया नेत्र जांच शिविर, 60 लोगों ने उठाया लाभ
पूछताछ के दौरान आरोपी की स्वीकारोक्ति पर पुलिस ने एक अन्य चोरी की हिरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका नंबर JH11F 4350 है. आरोपी को 15 जून 2025 को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए अहम साबित होगी. गिरिडीह पुलिस लगातार ऐसे अपराधिक मामलों को रोकने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है.



