फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र में 30 जनवरी 2025 को एक चोरी की घटना हुई थी, जिसमें अज्ञात चोरों ने एक घर से समानों की चोरी की थी. इस चोरी की घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने डुमरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था. इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त दिलखुश अंसारी (50 वर्ष), पिता स्व. असगर अंसारी, निवासी ग्राम परवहाल, थाना संथालडीह, जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया. इसके बाद, पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की घटना में उपयोग किए गए सामान और चोरी की गई नगद राशि बरामद की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : जिला कांग्रेस ने प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेन्द्र प्रसाद के पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस की छापामारी टीम में सुमित प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डुमरी, पुनि राजेन्द्र प्रसाद, पुलिस निरीक्षक डुमरी, पुअनि प्रणीत पटेल, थाना प्रमारी डुमरी, पुअनि सुमन कुमार, थाना प्रभारी निमिठीघाट बाना, पुअनि गोपाल कृष्ण, डुमरी साना, पुअनि हरिश कुमार सिंह, निविधींचाट थाना, सअनि सत्येन्द्र कुमार, निमियाँधाट एवं डुमरी तथा निमियर्वाघाट थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version