फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली मोड़ पर साइबर अपराध की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गिरिडीह साइबर क्राइम टीम ने तीन अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम आबिद खान के नेतृत्व में की गई. गिरफ्तार आरोपी में साहिल अंसारी (19 वर्ष), ग्राम पंदनाटाड़, थाना गांडेय  नजमुल अंसारी (23 वर्ष), ग्राम पंदनाटाड़, थाना गांडेय, प्रमोद यादव (30 वर्ष), ग्राम पुर्री, थाना बेगाबाद का रहने वाला है. इनके पास से 7 मोबाइल फोन, 4 सिम कार्ड, एक बाइक बरामद किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष की अस्थि कलश को आदित्यपुर के उकसान में विधिवत दफनाया गया

इस बाबत बताया गया कि आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर KYC अपडेट के नाम पर APK फाइल भेजते थे और बैंक खाते की जानकारी चुराकर ठगी करते थे. इसके अलावा, कोविड वैक्सीन के बदले 10 हजार की सरकारी सहायता का झांसा देकर भी लोगों को ठगते थे. इस छापेमारी दल में आबिद खान पुलिस उपाधीक्षक, अजय कुमार, साइबर थाना प्रभारी, अन्य पुलिसकर्मी व सशस्त्र बल शामिल थे. बहरहाल इस संबंध में कांड संख्या 44/2024, के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version