- साइबर ठगों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह पुलिस ने दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड में साइबर ठगी कर रहे थे. यह जानकारी पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह डॉक्टर विमल कुमार को गुप्त सूचना से मिली. सूचना के सत्यापन के बाद, साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पपरवाटांड स्थित प्रकाश मंडल के घर के पास से दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें : Gurabanda : गुड़ाबांदा प्रखंड में 68 लाख रुपये की लागत से बनेगा चेक डैम, मंत्री रामदास सोरेन ने किया शिलान्यास
साइबर ठगी के आरोपियों ने फर्जी लिंक भेजकर लोगों को ठगा
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 06 मोबाइल फोन, 09 सिम कार्ड, 01 एटीएम कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 पैन कार्ड और 01 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया. गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि वे फर्जी लिंक भेजकर लोगों से ठगी करते थे. ये लिंक BOI, Canara Bank, PM Kisan Saman Nidhi Yojana, Customer Support, और बिजली बिल अपडेट जैसे झांसे देकर भेजते थे. इन अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने कड़ी मेहनत की और अब उनके खिलाफ ठगी के आरोप में कार्रवाई की जा रही है.