फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

गिरीडीह जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार, को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना अन्तर्गत पंदनिया मोड़ से मारगोमुण्डा जाने वाली मुख्य सड़क के समीप नावाडीह गाँव से सटे डंगाल के पास कुछ साइबर अपराधी द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है. उपरोक्त सूचना के आधार पर आबिद खाँ पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम गिरिडीह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये साइबर ठगी करने हेतु दिल्ली जल बोर्ड अपडेट.ऐपक, इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट.ऐपक, एनडीएमसी (न्यूज़ दिल्ली म्युनिसिपल कौंसिल) बिल अपडेट.ऐपक आदि का .ऐपक फ़ाइल भेज कर लोगों के साथ ठगी करते है.

इस संदर्भ मे साइबर थाना कांड सं0-27/2025 दिनांक 18.07.2025 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मनीष कुमार मंडल उम्र करीब 19 वर्ष पिता-कैलाश मंडल एवं मिथुन कुमार मंडल उम्र करीब 19 वर्ष पिता-राजू मंडल दोनों ग्राम-खिजुरियाटाड़ थाना-मारगोमुण्डा जिला-देवघर के है. वहीं इस मौके पर बरामद सामानों का विवरण मोबाइल 08 सिम-09 अभियुक्तों के विरूद्ध दर्ज शिकायतः मनीष कुमार मंडल एवं मिथुन कुमार मंडल के पास से बरामद मोबाइल नम्बर पर कुल 07 शिकायत दर्ज है.

इस अभियान के छापामारी दल में आबिद खॉ पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम गिरिडीह ,पु०नि० अजय कुमार, गिरिडीह साइबर थाना प्रभारी पु०नि० गुंजन कुमार, स०अ०नि० गजेन्द्र कुमार,थाना प्रभारी गांडेय एवं अहिल्यापुर पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल शामिल थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version