फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गुरुवार को सोशल मिडिया पर मंत्री, झारखण्ड सरकार, सुदिव्य कुमार एवं डॉ० इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने से संबंधित एक वीडियो वायरल होने की सूचना गिरीडीह पुलिस को प्राप्त हुई. इस वायरल विडियो में एक युवक द्वारा अपने आप को अंकित कुमार मिश्रा, पता बाभन टोली राजेन्द्र नगर, गिरिडीह का रहने वाला बताया गया. उक्त युवक के द्वारा मंत्री झारखण्ड सरकार सुदिव्य कुमार एवं डॉ० इरफान अंसारी को 24 घंटे के अन्दर उड़ाने एवं जान से मारने की धमकी दी गई।
वायरल वीडियो में अंकित कु० मिश्रा के द्वारा बोला जा रहा है कि ‘घर से कसम खाकर निकले हैं कि जब तक उन दोनों को नही मारेंगे, तब तक घर नही घूसेगें, जो होगा देखा जाएगा।” इस संदर्भ में आवेदक अजीत कुमार, उम्र करीब 57 वर्ष, पे० बंधन राम सा० चिरैयाघाट रोड बरमसिया, थाना-नगर, जिला-गिरिडीह के लिखित आवेदन के आधार पर मुफ्फसिल थाना कांड सं0-248/25 दिनांक-27.08.25 धारा 351 (2)/351(3)/351(4)/352/111(3) BNS-66 (D) I-T Act दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले के एसपी डॉ बिमल कुमार, पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर, गिरिडीह के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय एवं तकनीकी सूचनाओं के आधार पर उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे युवक अंकित कुमार मिश्रा को पटना (बिहार) से 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के पश्चात युवक का नाम पता का सत्यापन अंकित कुमार मिश्रा, उम्र करीब 21 वर्ष पिता अरुण मिश्रा, पता-राजेन्द्र नगर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-गिरिडीह के रुप में किया गया। पूछताछ के क्रम में अंकित कुमार मिश्रा के द्वारा मंत्री झारखण्ड सरकार सुदिव्य कुमार एवं डॉ० इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने से संबंधित वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल करने की बात स्वीकार की गई है।
इस संदर्भ में उक्त युवक से पुछताछ करने पर उक्त युवक का संबंध किसी अन्य आपराधिक गिरोह से होने के बारे में कोई उल्लेखनीय बात नही बताया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ जारी है, इस संदर्भ में अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
कांड में इसे किया गया गिरफ्तार
अंकित कुमार मिश्रा, उम्र करीब 21 वर्ष पिता अरुण मिश्रा, पता-राजेन्द्र नगर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-गिरिडीह।
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरिडीह नगर थाना काण्ड सं0 111/23 दिनांक 16.05.2023 धारा 379/414/411/34 भा०द०वि०
जप्त सामानों की विवरणी
वायरल वीडियो लोड किया हुआ SANDISK कम्पनी का पेन ड्राईव।
मोबाईल Samsung Galaxy A56 5G
छापामारी दल में ये थे शामिल
जीतवाहन उरांव अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, गिरीडीह, मो० आबिद खान, पुलिस उपाधीक्षक, साईबर, गिरिडीह, पु०नि० श्याम कुमार महतो, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, मुफफसिल थाना। पु०नि० ज्ञानरंजन,पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, नगर थाना। पु०नि० रामेश्वर भगत, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, साईबर थाना। पु०अ०नि० प्रिनन, मुफफसिल थाना पु०अ०नि० संजय कुमार, मुफफसिल थाना पु०अ०नि० विक्रम कुमार, नगर थाना। आरक्षी-1268 जोधन महतो, गिरिडीह तकनीकी शाखा। आरक्षी-1088 शिवम कुमार, पुलिस केन्द्र, गिरिडीह। आरक्षी-230 रंजन कुमार, पुलिस केन्द्र गिरिडीह शामिल थे।