एसपी गिरिडीह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड में गिरिडीह पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधकर्मियों के गिरोह के एक अपराधी को रविवार को नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। इस बाबत गिरिडीह एसपी डॉक्टर बिमल कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय अपराधकर्मियों द्वारा अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए बैंकों और जेवरात की दुकानों की रैकी कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम पूरी तरह से हुआ फ्लाप : अजय मंडल

इस सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और वाहनों की चेकिंग शुरू की। दिन के 2 बजे शास्त्रीगर मोड़ के पास भण्डारीडीह की तरफ से मोटर साईकल से आ रहे अपराधी पुलिस को देख कर वापस भागने की कोशिश करने लगे, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

इस पकड़ाये अपराधी का नाम अनुज कुमार है जो बिहार के कटिहार का रहने वाला है। इसके पास से तलाशी में चोरी का मोटर साईकल, दो फ़र्ज़ी आधार कार्ड और ताला तोड़ने वाला औजार बरमाद किया गया। बताया गया कि इस अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है तथा गिरिडीह ज़िले के कई थाना पुलिस को भी इसकी तलाश थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version