फतेह लाइव, रिपोर्टर

मारवाड़ी युवा मंच, गिरिडीह शाखा द्वारा आयोजित “प्रतिभा सम्मान समारोह 2025” में समाज के होनहार विद्यार्थियों और समर्पित कार्यकर्ताओं को भव्य सम्मान दिया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि ASP सुरजीत कुमार रहे, साथ ही मंच के अध्यक्ष राहुल केडिया, सचिव अंकित सरावगी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष राकेश मोदी, प्रांतीय उपाध्यक्ष नीलकमल भर्तियां सहित मंच के वरिष्ठ सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. इस अवसर पर 10वीं-12वीं में 90%+ अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ CA, CS, MBBS, UPSC, खेल, कला और स्टार्टअप क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : कथा मंजरी में विपुला रचित काव्य संग्रह विमोचित

समारोह में पूर्व अध्यक्षों और समर्पित कार्यकर्ताओं को मिला विशेष सम्मान

समारोह में मंच के पूर्व अध्यक्षों संजय भुदोलिया, दिनेश खैतान, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, संजय शर्मा, दीपक जैन, धीरज जैन, चंदन केडिया, सतीष केडिया, रोहित जालान सहित मंच के समर्पित कार्यकर्ताओं को विशेष सम्मान दिया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक निखिल झुनझुनवाला, रवि गाड़िया, सुमित भुदोलिया, सूरज बगला ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा श्याम मंदिर सचिव पवन चूड़ीवाला, बचपन स्कूल की डायरेक्टर राखी झुनझुनवाला, मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष सरवन केडिया, गोशाला सचिव प्रदीप डोकानिया, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला सहित मंच के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और शानदार आतिथ्य ने इस समारोह को यादगार बना दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version