- झामुमो नेता नौशाद अहमद चांद ने बताई अलविदा जुमा की अहमियत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में आज अलविदा जुमा की नमाज पूरी अकीदत के साथ सभी मस्जिदों में अदा की गई. बड़ी संख्या में नमाजी शहर के विभिन्न मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की. इस दौरान स्टेशन रोड स्थित मस्जिद में विशेष भीड़ देखी गई. झामुमो नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा कि अलविदा जुमा का हमारे लिए बहुत खास महत्व है, और इस दिन बच्चे भी रोजा रखते हैं और जुमा की नमाज अदा करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कृतिवास मंडल ने आरटीआई से किया खुलासा, टीएमएच में 30 दिन में 31 बच्चों की हुई मौत
नमाजियों ने हिंदुस्तान में शांति और अमन की दुआ की
उन्होंने कहा कि इस दिन की इबादत का सवाब 70 गुना मिलता है और यह दिन हमारे लिए एक छोटी ईद जैसा है. इस मौके पर नमाजियों ने देशभर में शांति और अमन की दुआ की. अलविदा जुमा के दिन की दुआ में विशेष रूप से भारत के समृद्धि और सौहार्द की कामना की गई.