- थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों की मदद के लिए गिरिडीह प्रेस क्लब का पहल
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह प्रेस क्लब ने रविवार को थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह शिविर रक्त केंद्र गिरिडीह में आयोजित किया गया, जिसमें कुल ग्यारह लोगों ने स्वैच्छिक रूप से रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में रिंकेश कुमार, अविनाश सिन्हा, जगजीत सिंह बग्गा, निशांत गुप्ता, नफीस अज़हर, आशीष कुमार, श्याम कुमार, संटू कुमार शामिल रहे. शिविर में प्रेरणा देने पर प्रेस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा रक्त केन्द्र के सफाई कर्मी राकेश हाडी को भी पहली बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जद (यू) उलीडीह थाना समिति ने पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों का किया सम्मान
प्रेस क्लब ने अन्य संस्थाओं से भी रक्तदान शिविर की अपील की
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह जिले में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को हर माह लगभग 700 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है. रक्तदाताओं की कमी के कारण ये बच्चे मुश्किल में होते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया. प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार ने रक्तदान करने वाले सभी पत्रकार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर से समाज में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ेगी. उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी इस दिशा में पहल करने की अपील की.