फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड बोर्ड की 12वीं का रिजल्ट हाल ही में घोषित किया गया, जिसमें गिरिडीह जिले की तीन बेटियाँ ने टॉप फाइव में जगह बनाकर जिले का नाम रौशन किया. गिरिडीह जिले के सर जे सी बोस सीएम ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने इस परिणाम से सभी को गर्व महसूस कराया. 1. श्रेया पाण्डेय (आर्ट्स 95.4), 2. लक्ष्मी कुमारी (आर्ट्स 94.6) और 3. प्रज्ञा कुमारी (आर्ट्स 94.2) ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण से शानदार प्रदर्शन किया. इन छात्राओं की सफलता से न केवल उनके परिवार, बल्कि समग्र जिले को गर्व महसूस हो रहा है.
इसे भी पढ़ें : Sindri : झामुमो ने विस्थापितों और स्थानीय ग्रामीणों के लिए रोजगार की की मांग
शिक्षकों और अभिभावकों के योगदान की सराहना
इस सफलता पर जिला उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इन छात्राओं को बधाई दी और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की. उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इन बेटियों की सफलता न केवल उनके परिवारों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत बन चुकी है. इन छात्राओं के मेहनत और नियमित पढ़ाई से पूरे जिले को गौरवान्वित किया है.