फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































गिरिडीह में राधास्वामी संगठन आवास योजना के तहत दो आवास का भूमि पूजन किया गया. इस अवसर पर दो बच्चियों के विवाह में कार्य में आने वाली विवाह सामग्री दी गयी. इस मौके पर नवीनतम जिला सह प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया. यह भूमि पूजन प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा और गिरिडीह जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा के द्वारा किया गया, जिसमें आवास के पहले लाभुक मनोज ठाकुर, पता महेशलुंडी, करहरबारी और दूसरे लाभुक संतरा देवी पता पिंडाटांड़, पचम्बा, गिरिडीह हैं. प्रदेश अध्यक्ष सिन्हा के द्वारा बताया गया कि माह नवंबर 2025 में इन दोनों आवास को पूरा कर चाभी लाभुक को सौंप दिया जाएगा और संगठन के द्वारा पूर्व में भी दो आवास बनाकर लाभुक को दिया गया है.
यह भी पढ़े : Giridih : बंगाली समाज ने नव वर्ष पर मचाई धूम, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिले में इन दो आवास के साथ कुल 10 आवास इस वर्ष बनाकर संगठन के द्वारा दिया जाना है जिसका कार्य भी संगठन के द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा. इसके पश्चात नवीनतम जिला सह प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष सिन्हा के द्वारा किया गया. जिला प्रभारी ने बताया कि शुरुआत में जिला कार्यालय रेंट के छोटे से रूम से शुरू किया गया था और आज संगठन का जिला कार्यालय करीब 7000 sqft में बनकर अपने ग्रामीणों को लाभ देने के लिए तैयार है.
इसी के साथ आज दो बच्चियों के विवाह में सहयोग स्वरूप विवाह सामग्री भी दिया गया है जिसमें पहला लाभुक गंगिया देवी पता भेलवाघाटी और दूसरा लाभुक सुंदरी देवी पता महेशलुंडी को दिया गया. विवाह सामग्री में दीवान पलंग, सोफा, अलमीरा, फ्रिज, ड्रेसिंग, गद्दा, तकिया, सिलाई मशीन, कुकर, कूलर, पंखा, दिवाल घड़ी और मंडप खर्च के लिए कुछ कैश भी दिया गया.
इस मौके पर जिला जोनल प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि संगठन अपनी योजनाओं को और बेहतर बनाने के लिए वार्ड स्तरीय कर्मी की नियुक्ति कर रही है जिससे ग्रामीणों को संगठन का लाभ लेने के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी. उन्हें अपने घर बैठे अपने गांव में ही संगठन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा और इससे लोग ठगी का शिकार भी कम होंगे. साथ ही झारखंड के निगरानी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार उर्फ सुबोध सिंह ने बताया कि संगठन सभी ग्रामीणों और अपने लाभुकों को यह आगाह करती है कि संगठन के नाम से बहुत से लोग ठगी कर रहे है ग्रामीणों को इस ठगी से बचना है.
किसी भी तरह के संगठन के नाम से किसी को कोई रकम नहीं देना है. संगठन की किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो संगठन के कार्यालय में जरूर संपर्क करे किसी को कोई भी डोनेशन राशि कैश न देकर संगठन के खाते में डोनेट करे. इस मौके पर झारखंड राज्य के सभी जिला के जिला प्रभारी, जिला जोनल प्रभारी, केंद्रीय जोनल प्रभारी और गिरिडीह जिला के सभी पंचायत प्रतिनिधि और प्रखंड प्रतिनिधि उपस्थित हुए.