कहा – गिरिडीह जिले में मजदूरों के अधिकारों की लड़ाई तेज करेंगे


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव को आज सेंट्रल ट्रेड यूनियन ट्रेड यूनियन कॉर्डिनेशन सेंटर (Trade Union Co-Ordination Centre)(TUCC) का गिरिडीह जिला संयोजक नियुक्त किया गया है. इसे लेकर यूनियन के झारखंड स्टेट जेनरल सेक्रेटरी मोफ़िज शाहील ने एक पत्र जारी करते हुए यादव को इसकी सूचना दी.
वहीं संयोजक बनाए जाने पर यादव ने ‘टीयूसीसी’ के स्टेट जेनरल सेक्रेटरी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि, यूनियन की अपेक्षाओं पर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे. यादव ने कहा कि गिरिडीह जिले में मजदूरों की विभिन्न समस्याओं और सवालों पर संगठन मजबूत कर आंदोलन का विस्तार करने में पूरा सहयोग किया जाएगा.
फ़ाब्ला नेता ने कहा कि, इस समय गिरिडीह जिले में एक तरफ फैक्ट्री मजदूरों का जबरदस्त शोषण हो रहा है, तो दूसरी तरफ निर्माण क्षेत्र तथा ग्रामीण इलाकों के मजदूर भी अपनी समस्याओं को लेकर परेशान हैं. विभिन्न क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूरों के शोषण की अलग ही कहानी है. परन्तु श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए बने श्रम विभाग की कार्यशैली ऐसी नहीं कि, मजदूरों को समय पर न्याय मिल सके. उन्होंने कहा, अगर किसी मामले में श्रम न्यायालय जाने की आवश्यकता पड़ जाए, तो मजदूरों को इसके लिए देवघर जाना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि, बड़ी तादाद में इस जिले के प्रवासी मजदूर दूसरे प्रदेशों अथवा विदेशों में भी कार्य करने जाते हैं, उन्हें भी अलग किस्म की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई मजदूरों की मजदूरी मार ली जाती है. दूर से जाने के कारण वे बकाया ले भी नहीं पाते. इसे लेकर कोई स्पष्ट और कड़े कानून की जरूरत है, जिसके नहीं रहने का नुकसान मजदूरों को हो रहा है. अधिकांश मजदूर अभी भी प्रवासी मजदूर के लिए उपयोगी निबंधन तक नहीं करवाए हैं. इसलिए उक्त सभी क्षेत्र के मजदूरों के लिए TUCC के बैनर तले अपनी जिम्मेदारियों का पूरी तरह से निर्वाह करेंगे.