- राष्ट्रवादी बयान में सैनिकों और सरकार की सराहना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज ने कुछ लोगों द्वारा फेसबुक पर भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम पर सरकार की आलोचना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. श्री राज ने कहा कि फेसबुक चलाना और देश चलाना अलग-अलग बातें हैं. उन्होंने इस दौरान देश की सरकार और सैन्य बलों पर अभूतपूर्व गर्व व्यक्त किया और प्रधानमंत्री के आदमपुर एयर बेस पर जाकर सैनिकों का उत्साहवर्धन करने के कदम की सराहना की. श्री राज ने भारत सरकार और सैन्य बलों को पाकिस्तान को घुटने टेकवाने के लिए कूटनीतिक साहसिक कदम उठाने पर बधाई और धन्यवाद दिया.
इसे भी पढ़ें : CBSE 10वीं रिजल्ट जारी: इस बार भी बेटियों ने मारी बाज़ी, 93.66% पास