• जनता को मिलेगी सुविधा, सांसद ने हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह के समाहरणालय भवन में राज्यसभा सदस्य डॉक्टर सरफराज अहमद ने अपने सभा कक्ष का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे. इस अवसर पर झामुमो के वरिष्ठ नेता और निवर्तमान पार्षद नूर अहमद ने कहा कि इस सभाकक्ष के खुलने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब वे अपनी समस्याओं को सांसद तक पहुंचा सकेंगे और संबंधित अधिकारियों से इसका समाधान प्राप्त कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : स्वर्गीय सच्चिदानंद राय की पुण्य स्मृति में शोक सभा का आयोजन 23 फरवरी को

सांसद ने जनता के हर मुद्दे पर ध्यान देने का किया वादा

सांसद डॉक्टर सरफराज अहमद ने कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं और इस सभाकक्ष के उद्घाटन से उनके लिए जनता के मुद्दों पर काम करना और आसान हो जाएगा. उन्होंने आगे यह भी बताया कि इस कक्ष के माध्यम से वह जनता से सीधे संपर्क कर समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे. सांसद ने जनता को विश्वास दिलाया कि उनका हर संभव सहयोग हमेशा उनके साथ रहेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version