मोहर्रम अखाड़ों में शांति और सौहार्द बनाए रखने का दिया संदेश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राज्यसभा सांसद एवं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सरफराज अहमद ने रविवार 6 जुलाई 2025 को गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मोहर्रम अखाड़ों का निरीक्षण किया और शांति एवं भाईचारे का संदेश दिया. डॉ. अहमद ने कहा कि गांडेय हमेशा से अमन और शांति का क्षेत्र रहा है और आने वाले समय में भी हर त्योहार इसी तरह सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा.

गांडेय क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने के प्रयास

डॉ. सरफराज अहमद ने अपने दौरे के दौरान करणपूरा, बेंगाबाद, घुठिया, बरियारपुर, गिरनिया, धावाटांड़, चपूवाडीह, परमाडीह, आहारडीह, फुलजोरी, झलकडीहा, फिटकोरिया सहित कई अन्य इलाकों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद कर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपील की. सांसद ने कहा कि मोहर्रम पर्व सभी के लिए प्रेम और सहिष्णुता का प्रतीक है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version