Dimple.


गिरिडीह के बनखंजो नदी में डूबने से 25 वर्षीय सद्दाम की जान चली गई थी। गहन खोजबीन के बावजूद उसकी बॉडी उस दिन नहीं मिल सकी। अगले दिन, 11 सितंबर को सद्दाम की बॉडी मिली और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। इस दुखद घटना के बाद सद्दाम के परिजनों से मिलने और उन्हें ढांढस बंधाने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद उनके घर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
डॉ. अहमद ने पीड़ित परिवार की मदद की और आश्वासन दिया और राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस मामले में प्रशासन से भी त्वरित कार्रवाई करने की अपील की ताकि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, “यह बेहद दुखद घटना है। पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, और मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा। सरकार से भी मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।