- सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण उत्सव के लिए दिशा-निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह नगर थाना में रामनवमी, चैती छठ और चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उपविभागीय अधिकारी (SDO), जिला अधीक्षक (DSP), उप पुलिस अधीक्षक (SDPO), ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO), नगर थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी, शांति समिति, पूजा समिति और अखाड़ा समिति के सदस्य तथा कई समाजसेवी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चरणप्रीत सिंह ने एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक में 100वीं बार रक्तदान कर छेड़ी प्रेरणा की मिसाल
त्योहारों को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए साझा किए गए सुझाव
बैठक के दौरान सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए गहन चर्चा की गई. वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि त्योहारों के दौरान कोई अव्यवस्था न हो और समुदाय में एकता बनी रहे.