• ओपीडी और फिजियोथेरेपी सेवा के साथ मुफ्त दवाइयां भी प्रदान की जा रही हैं

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह सर्कस मैदान के सामने स्थित रेड क्रॉस भवन में 100 रुपये सेवा शुल्क में फिजियोथेरेपी और ओपीडी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. यहां पर मरीजों को प्रसिद्ध चिकित्सकों से इलाज की सुविधा मिल रही है, साथ ही जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क दी जाती हैं. रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने बताया कि अब गोल्ड मेडलिस्ट शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा सोंथालिया ने भी अपनी सेवाएं शुरू कर दी हैं. वे प्रत्येक बुधवार को सुबह 10 से 12 बजे तक ओपीडी में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : क्राइम की दो खबरें पढ़ें एक क्लिक में

रेड क्रॉस में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम की सेवाएं उपलब्ध

इसके अलावा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जी सी सिन्हा सोमवार को अपनी सेवाएं देते हैं, जबकि जेनरल फिजिशियन डॉ प्रियंका अग्रवाल हर दिन (रविवार को छोड़कर) दोपहर 12 से 2 बजे तक उपस्थित रहती हैं. रेड क्रॉस भवन में ओन कॉल कई अन्य चिकित्सकों की सेवाएं भी उपलब्ध हैं. श्री कुमार ने अपील की है कि लोग इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इसे जरूरतमंदों तक पहुंचाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version