- रीता अग्रवाल की जीत पर सामाजिक संगठनों ने दी बधाई और शुभकामनाएं
फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह की रिया अग्रवाल ने हाल ही में जमशेदपुर में संपन्न हुए प्रांतीय अधिवेशन में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष का चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में उन्होंने मंच के बेरमो शाखा के सदस्य श्रवण अग्रवाल उर्फ अजय अग्रवाल को हराया. दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन मारवाड़ी युवा मंच की सुरभि शाखा के आतिथ्य में आयोजित किया गया था. इस जीत के बाद रिया अग्रवाल अब झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की प्रांतीय उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में नाला जाम से परेशान पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सरदार शैलेंद्र सिंह ने किया निरीक्षण
रिया अग्रवाल को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बतौर प्रांतीय उपाध्यक्ष, रिया अग्रवाल के कार्य क्षेत्र में गिरिडीह, गिरिडीह प्रेरणा, मधुपुर, देवघर, देवघर संकल्प, जामताड़ा, जामताड़ा समृद्धि, सरिया और बेरमो शाखा शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि रिया अग्रवाल इस मंडल की पहली महिला उपाध्यक्ष बनीं हैं. उनकी इस उपलब्धि पर गिरिडीह के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं दी. रिया अग्रवाल ने अपनी जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाने का संकल्प लिया है.