- तीन दिनों तक चला कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, 35 लाभुकों को निशुल्क अंग प्रदान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने 15 से 17 जून 2025 तक स्थानीय ईश्वर स्मृति भवन, बजरंग चौक में श्री महावीर सेवा संस्थान, कोलकता के सहयोग से निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन किया. इस शिविर में कुल 50 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 35 लाभुकों को निशुल्क कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए गए. इस अवसर पर भेलवाघाटी, झलकडीहा, नावाडीह, राजधनवार, हंडाडीह, हरलाडीह, बोकारो, देवधर, बेगूसराय समेत अन्य दूर-दराज के इलाकों से लाभुक पहुंचे और वे कृत्रिम अंग लगवाकर खुशी-खुशी अपने घर लौटे. शिविर में विशेष रूप से ब्रह्मचर्य आश्रम, देवघर गोशाला की एक गाय के छह माह के बछड़े के आगे के दाएं पैर का भी सफल कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण किया गया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला नियोजनालय ने द्वितीय भर्ती कैम्प का किया आयोजन
जिला पदाधिकारियों और विशेषज्ञों के सहयोग से संपन्न हुआ आयोजन
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के जिलापाल विपिन चाचन, जिला प्रोजेक्ट समन्वयक विकास शर्मा और रोटरी धनबाद मिडटाउन के विशेष सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. समापन समारोह में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के संस्थापक अध्यक्ष रघुनंदन राधवन, संस्थापक सदस्य रंजीत लाल एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के सचिव गोपाल दास भदानी ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. महावीर सेवा सदन, कोलकता से आए डॉ. शशि सुमन प्रभाकर और उनकी तकनीकी टीम ने शिविर का संचालन किया. आयोजन में अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद, संयोजक CA दीपक संथालिया, सुजय राज गुप्ता समेत कई अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.


