- आचार्य हरिशंकर तिवारी, रामकिशोर प्रसाद व सविता पांडेय को दी विदाई
- विद्यालय परिवार ने तीनों आचार्यों को किया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आचार्य हरिशंकर तिवारी, रामकिशोर प्रसाद और आचार्या सविता पांडेय की सेवा निवृत्ति पर एक स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य आनंद कमल ने पुष्प-गुच्छ देकर तीनों आचार्यगण को सम्मानित किया. विद्यालय परिवार की ओर से उन्हें वस्त्र, शाल, मिठाई, बैग और अन्य उपहार प्रदान किए गए, साथ ही अर्जित अवकाश की राशि भी दी गई. कार्यक्रम में समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा, सह सचिव सीए राकेश कुमार, पूर्व छात्र अमित शर्मा, अनुज सिन्हा, प्रत्यूष नयन समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : Budget 2025 : मोदी सरकार मिडिल क्लास, महिलाएं और किसानों पर मेहरबान, जानें बजट की मुख्य बातें
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने कहा कि आचार्यगण ने लंबे समय तक निष्ठापूर्वक बच्चों को शिक्षा दी और विद्यालय की सेवा की, जो अत्यधिक सराहनीय है. विद्यालय परिवार उनके उत्तम स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना करता है. समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने आचार्य के सेवानिवृत्ति के बारे में कहा कि एक आचार्य कभी सेवानिवृत्त नहीं होता, लेकिन व्यवस्था के कारण सेवा समाप्त होती है. कार्यक्रम में आचार्यगण ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेंद्र लाल बरनवाल, शुभेन्दु चंदन, अरविंद त्रिवेदी, मोनालिसा और समस्त आचार्य दीदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.