फतेह लाइव, रिपोर्टर
शुक्रवार को मुखिया तेलोडीह के आवास पर पूर्व मंत्री स्व: हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी साहब की 108वीं यौमे पैदाईश के मौके पर खीराजे अकीदत, जिला मोमिन कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारी और मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्यों द्वारा की गई. इस कार्यक्रम में मरहूम हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया तथा उपस्थित लोगों के बीच में उनकी किताबों को वितरण किया गया. इस मौके पर तमाम वक्ताओं ने कहा कि मरहूम हाजी अब्दुर्रज्जाक अंसारी ने अपने जीवन में जो कार्य किये हैं, अगर हम लोग उसका अनुसरण कर लें तो हम सभी कामयाब हो जाएंगे. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने बच्चों को आगे बढ़ाने तथा अपने समाज में जो भी बुराइयां फैल रही हैं उनको रोकने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा गणेश पूजा मैदान में फिर लगी धारा 144, 16 साल से है निषेधाज्ञा
इसके अलावा अल्पसंख्यक समाज को सही दिशा और दशा देने के लिए रोड मैप तैयार किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला झामुमो युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बैरिस्टर फरदीन इम्तियाज अहमद, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोमिन कांफ्रेंस के जिला अध्यक्ष मुफ्ती सईद आलम, प्रदेश के महासचिव प्रोफेसर मंजूर आलम अंसारी प्रदेश के उपाध्यक्ष हाजी ताजुद्दीन अंसारी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुखिया तेलोडीह सह सचिव मोमिनकॉन्फ्रेंस शब्बीर आलम, जिला सचिव केसर अली, शमशेर आलम अंसारी, आलम सिद्दीकी, पंचायत समिति सदस्य आमिर अली, मास्टर जमाल अंसारी, अमीन अकेला, मंसूर अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण और मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्य मौजूद थे.