फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में कला संगम के तत्वावधान में स्व. जे पी कुशवाहा 24वां अखिल भारतीय बहुभाषी नाटक एवं स्व. उमा रानी ताह स्मृति लोकनृत्य और शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का चौथा दिन यादगार रहा. इस दिन नाटक मंचन, शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य की शुरुआत की गई, और विशेष रूप से एक रंग यात्रा का आयोजन हुआ. इस रंग यात्रा में देशभर से आए कलाकारों ने अपनी कला और संस्कृति की सुंदर प्रस्तुति दी. नगर भ्रमण के दौरान यह यात्रा शहर के प्रमुख चौराहों से होते हुए गुजरी, जिससे गिरिडीह के नागरिकों को विभिन्न राज्यों की कला से रूबरू होने का अवसर मिला.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरीक्षकों की परीक्षा संपन्न
कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक धरोहर से शहरवासियों का मन मोह लिया
रंग यात्रा में भाग लेने वाले कलाकारों ने अपने-अपने राज्य की संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया, जिससे कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया. इस आयोजन के दौरान संरक्षक राजेंद्र बगड़िया, पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, संरक्षक सतविंदर सिंह सलूजा, अजय सिन्हा मंटू और डॉ. विकास लाल जैसे प्रमुख व्यक्ति उपस्थित थे. कला संगम के सभी आयोजकों ने इस रंग यात्रा की अगवाई की और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. कलाकारों ने गिरिडीह के नागरिकों की सराहना की और कला संगम के इस प्रयास की प्रशंसा की.