• बालकों को आत्मरक्षा और फिटनेस का प्रशिक्षण देते हुए कैंप में हुए योगा एवं ध्यान सत्र भी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

19 मई से द बैलेंस पाथ एकेडमी में आयोजित सात दिवसीय मार्शल आर्ट समर कैंप का आज सफल समापन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मौजूद थे. गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव और द बैलेंस पाथ एकेडमी के डायरेक्टर अमित स्वर्णकार ने बताया कि इस कैंप का उद्देश्य बच्चों खासकर लड़कियों को फिजिकल फिटनेस और आत्मरक्षा की कला सिखाना था. इस समर कैंप में 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जहां ताइक्वांडो, कराटे, वूशु जैसे मार्शल आर्ट के साथ-साथ योगा और ध्यान के माध्यम से मानसिक मजबूती का भी प्रशिक्षण दिया गया.

इसे भी पढ़ें : Giridih : मंत्री सुदीव्य कुमार ने झामुमो नेताओं और अधिवक्ता परिवार से जताई संवेदनाएं

मार्शल आर्ट से बच्चों में बढ़ रही आत्मरक्षा की जागरूकता

समापन समारोह में मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें मार्शल आर्ट प्रशिक्षण लगातार जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने विशेष रूप से लड़कियों को इस कला को सीखने की सलाह दी, क्योंकि यह आज के समय में उनके लिए वरदान साबित हो सकती है. अंत में सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस कैंप को सफल बनाने में अमित स्वर्णकार के अलावा कराटे कोच मोहम्मद अली, सोनू कुमार, ताइक्वांडो कोच आकाश स्वर्णकार, सीनियर कोच रोहित राय, सीनियर खिलाड़ी कृष्णा कुमार, नयन भट्टाचार्य और साक्षी कुमारी का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version