फतेह लाइव, रिपोर्टर











श्री महावीर कुटिया मंदिर समिति के लिए 2025-27 की नई समिति के चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमें सभी आठ पदों पर एक-एक आवेदन प्राप्त हुआ. इन पदों में अध्यक्ष के रूप में राजेश जालान (फांटा), उपाध्यक्ष के रूप में प्रभाष केडिया (लाला) और अमित अग्रवाल (रिंकू), सचिव के रूप में प्रकाश खण्डेलवाल (मीठू), सह सचिव के रूप में मुकेश जालान और अमित बसईवाला, कोषाध्यक्ष के रूप में संतोष गोयनका (पप्पू) और सह कोषाध्यक्ष के रूप में पुनीत टिबरेवाल शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : किसान जनता पार्टी ने तिसरी अंचल कार्यालय के खिलाफ किया रोड जाम, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
सभी आठ पदों पर एक-एक आवेदन मिलने के कारण समिति की नई कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुई. अब 2025-27 के लिए यह समिति विधिवत कार्य करेगी. सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को समिति के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी और आशा जताई कि वे मंदिर समिति के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देंगे. नए पदाधिकारियों के चयन से मंदिर समिति की कार्य योजना को गति मिलेगी.