फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में आज, 5 मई से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा किया गया. इस आयोजन की शुरुआत मंगल कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा मेट्रोज गली घाट से निकलकर अरगाघाट उसरी नदी तट, बरगंडा चौक, टावर चौक, कालिबाड़ी चौक, मकतपुर होते हुए अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गामंडा में संपन्न हुई. इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया. उल्लेखनीय है कि वृंदावन से पधारे आचार्य श्री रबिंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज कथा के मुख्य वक्ता हैं.

इसे भी पढ़ें : Mock drill in India : 7 मई को पूरे देश में मॉक ड्रिल: लोगों की सुरक्षा के लिए बड़ा अभ्यास

श्रीमद भागवत कथा के महात्म्य को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

आयोजन समिति के कृष्ण प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन प्रतिदिन अरगाघाट सार्वजनिक दुर्गामंडा में होगा, जहां दिनभर भागवत पारायण और पूजा अर्चना की जाएगी. संध्या 6 बजे से पूज्य आचार्य श्री रबिंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज द्वारा श्रीमद भागवत कथा का महात्म्य और उसकी महिमा के बारे में बताया जाएगा. इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, ललित सिन्हा, भूपेंद्र ओझा, प्रभात कुमार, विष्णु यादव सहित अन्य गणमान्य लोग पूरी निष्ठा और श्रद्धा से जुटे हुए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version