- KGN टीम ने जीता फाइनल, उप विजेता भी किये गये सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मोहनपुर यज्ञ मैदान में आयोजित सिद्धू कान्हु क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े धूमधाम से हुआ। इस टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मुकाबले में KGN टीम ने श्री राम हार्डवेयर टीम को हराकर जीत हासिल की. इस मौके पर विजेता और उप विजेता को सम्मानित किया गया. समापन समारोह में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ने कहा कि खेल से युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है. श्री यादव ने प्रतियोगिता आयोजित करने वाले सभी सदस्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी. विजेता टीम को 25,000 रुपये और उप विजेता को 15,000 रुपये का चेक प्रदान किया गया. इस समारोह में कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, मोहनपुर मुखिया मालती देवी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के पुत्र पीयूष चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिष्टुपुर में सरयू राय की पहल पर सच्चिदानंद राय की पुण्य स्मृति का आयोजन