फतेह लाइव, रिपोर्टर










गिरिडीह के सिकदारडीह पंचायत स्थित सिकदारडीह मस्जिद अंजुमन कमिटी के चुनाव प्रक्रिया का आयोजन हुआ. इस चुनाव में केवल सदर सेक्रेटरी का चुनाव संपन्न हुआ, जबकि अन्य पदाधिकारियों का चुनाव ईद के बाद करने की सहमति बनी. इस चुनाव में दो उम्मीदवारों तौहीद मिर्जा और अख्तर ईमाम ने भाग लिया. तौहीद मिर्जा को 81 वोट मिले, जबकि अख्तर ईमाम को 37 वोट प्राप्त हुए. इस प्रकार तौहीद मिर्जा को सिकदारडीह अंजुमन कमिटी का नया सदर सेक्रेटरी चुना गया. चुनाव के इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को थाना में होली मिलन समारोह का आयोजन, प्रेम व एकता बनाए रखने का लिया गया संकल्प