फतेह लाइव, रिपोर्टर

प्रधान गुरुद्वारा ग्राउंड परिसर में सिख समाज ने सोमवार की देर शाम को लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया. सिख समाज के लोगों ने भंगड़ा-गिद्दा से समां बांध दिया. ढोल की ताल पर गिद्धा नृत्य किया गया व पंजाबी गीत गाए. गिरिडीह प्रधान गुरुद्वारा के मुख्य प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया ने सबसे पहले लोहड़ी जलाई. इसके बाद आग के चारों ओर घूम कर सभी के सुख-समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत बच्चों तथा युवक एवं युवतियों द्वारा आकर्षक भांगड़ा तथा गिद्दा प्रस्तुत किया गया जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सीतारामडेरा गुरुद्वारा के पूर्व ट्रस्टी गुलजार सिंह का निधन, अंतिम संस्कार बुधवार को

इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन की तरफ से स्वादिष्ट अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी जिसका लोगों ने भरपूर आनंद उठाया. इस मौके पर गुरु सिंह सभा गिरिडीह के प्रधान सेवक डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि यह हमारा पारंपरिक त्योहार है जिसे हम सभी खुशियों के साथ मनाते हैं. इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में यूथ खालसा दल गिरिडीह के सदस्यों के अलावा नरेंद्र सिंह शमी, डॉ अमरजीत सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, देवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह दुआ, परमजीत सिंह दुआ सहित कई गणमान्यौ का सराहनीय सहयोग रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version