- कम संसाधनों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा ने 96.6% अंक लेकर बनाया नया रिकॉर्ड
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले की पिरटांड निवासी स्मृति कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर सभी को गर्व महसूस कराया है. 500 में से 483 अंक हासिल कर 96.6 प्रतिशत अंक लेकर स्मृति ने न केवल जिले में बल्कि राज्य स्तर पर भी 44वां स्थान प्राप्त किया है. कम संसाधनों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में रहकर यह सफलता हासिल करना एक मिसाल है. स्मृति कुमारी मॉडल स्कूल पिरटांड की छात्रा हैं.
इसे भी पढ़ें : Sindri : एटीएम की कमी से जनता और व्यापारियों को हो रही भारी परेशानी
स्मृति कुमारी की सफलता से खुशहाल हुआ मॉडल स्कूल पिरटांड
रिजल्ट के बाद विद्यालय में खुशी का माहौल है. शिक्षक, परिजन और गांव वाले सभी ने स्मृति की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. उनकी मेहनत और लगन से प्रेरणा लेकर अन्य छात्र-छात्राएं भी बेहतर प्रदर्शन करने की ठानी है. यह उपलब्धि ग्रामीण छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा साबित होगी.