- जन्मदिन के अवसर पर अभिषेक कुमार ने किया रक्तदान, कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
- थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए राहत, फैक्ट्री से मिला रक्तदान का सहयोग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
श्री लंगटा बाबा स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड, आयरन स्टील फैक्ट्री में रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक कुमार के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आयोजित किया गया था. अभिषेक कुमार ने स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया और सभी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया. इसके बाद फैक्ट्री के करीब 100 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया और अपने मालिक को जन्मदिन की बधाई देकर खुशी जाहिर की. यह पहल जरूरतमंद मरीजों, खासकर थैलेसीमिया से पीड़ितों की सहायता के लिए की गई थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संपर्क–समस्या–समाधान अभियान चलाकर जनता की आवाज बनी जद (यू), संकोसाई में किया जनसमस्याओं का दौरा
जन्मदिन को बनाया मानवता का पर्व, अभिषेक कुमार ने शुरू किया रक्तदान अभियान
इस अवसर पर डायरेक्टर अभिषेक कुमार ने कहा कि “रक्तदान महादान है”, और हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम चार बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है. उन्होंने बताया कि थैलेसीमिया जैसे रोगों से पीड़ित लोगों को हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है, और उनकी यह पहल उन जरूरतमंदों की मदद के लिए एक छोटा मगर असरदार कदम है. कंपनी द्वारा उठाया गया यह कदम सामाजिक सरोकारों की दिशा में एक प्रशंसनीय प्रयास है.